ISCPress

अरब इस्राईल समझौते पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, सोशल एक्टिविस्ट को हुई जेल

सऊदी अरब में एक सोशल एक्टिविस्ट दावूद अली को अरब – इस्राईल संबंधों पर टिप्पणी करना तथा अरब सरकार की ओर से इस्राईल को मान्यता देने के मुद्दे पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया।
रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब की सुरक्षा एजेंसी ने एक सोशल एक्टिविस्ट को सिर्फ इस लिए बंदी बना लिया क्योंकि उसने अरब इस्राईल संबंधों की आलोचना की थी। रिपोर्ट के अनुसार बंदी बनाए गए व्यक्ति दावूद अल अली ने दस दिन पहले बहरैन, अरब अमीरात, सूडान और मोरक्को द्वारा इस्राईल को मान्यता देते हुए उस से समझौते करने पर टिप्पणी की थी।
सऊदी विश्लेषकों का कहना है कि सऊदी अरब का सत्ताधारी परिवार आले सऊद भी इस्राईल को मान्यता देते हुए इन देशों की लिस्ट में शामिल हो सकता है। इस्राईली बुद्धिजीवी का भी कहना है कि सऊदी अरब इस्राईल के बारे में अपने रवैये में तेज़ी से बदलाव ला रहा है और दोनों देशों के बीच सामान्य संबंध स्थापित करने की राह में मौजूद बाधाओं को दूर कर रहा है।

Exit mobile version