ISCPress

फिलिस्तीन की गलियों में जनरल सुलैमानी की तस्वीरों ने इस्राईल को दिलाया ग़ुस्सा

ईरान के सेना नायक क़ासिम सुलैमानी की पहली वर्षगांठ के निकट आते ही मीडिल ईस्ट समेत दुनिया भर के कोने कोने में उनकी याद में प्रोग्राम का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से शुरू है। इसी क्रम में फिलिस्तीन के ग़ज़्ज़ा में शहर भर में जगह जगह सुलैमानी की तस्वीरें और बड़े बड़े होर्डिंग लगाये गए हैं जिसने इस्राईल को गुस्से से आग बबूला कर दिया है।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता अविखाय अदरई ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस घटनाक्रम पर लिखा कि ग़ज़्ज़ा की गलियों में सुलैमानी की बड़ी बड़ी तस्वीर।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने ग़ुस्से में ट्वीट किया कि ग़ज़्ज़ा वासियों ने क़ासिम सुलैमानी की तस्वीरें लगा रखी हैं और उम्मीद करते हैं कि अरब जगत भी उनका समर्थन करे।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता के इस बयान के बावजूद ग़ज़्ज़ावासियों ने ग़ज़्ज़ा में जनरल क़ासिम सुलैमानी की बड़ी तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर पर हमास के पोलिटिकल ब्योरो के चीफ़ इस्माईल हनिया का वह बयान भी लिखा है जो उन्होंने सुलैमानी की शवयात्रा में दिया था और उन्हें बैतुल मुक़द्दस का शहीद क़रार देते हुए शहीदे क़ुद्स का खिताब दिया था।

Exit mobile version