आबू धाबी एयरपोर्ट के पास धमाका, तीन लोगों की मौत
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में एक प्रमुख तेल भंडारण फेसिलिटी के पास एक धमाका हुआ है जिसमे तीन लोगों की मौत हुई है
#Breaking: Three Oil Tankers Explode in Abu Dhabi, #UAE, #Houthi Drone Suspected#AbuDhabi #BreakingNewshttps://t.co/bxeS1BHfMj
— Al Bawaba News (@AlBawabaEnglish) January 17, 2022
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में एक प्रमुख तेल भंडारण फेसिलिटी के पास एक संदिग्ध ड्रोन हमले में एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया गया है,
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो भारतीयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि छह अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है.न्यूज एजेंसी WAM के अनुसार, ‘विस्फोट के कारण दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हुई है जबकि छह अन्य को हल्की से मध्यम चोटें आई हैं.
इस हादसे के बाद ट्विटर पर कुछ लोगों ने फोटो पोस्ट किए हैं जिसको विस्फोट स्थल का बताया जा रहा है, इसमें आसमान में काले धुंए के बड़े गुबार को उठता हुआ देखा जा सकता है
Update: Smoke seen in #AbuDhabi following suspected #Houthi drone attack on three oil tankers. pic.twitter.com/IS44EJAGeU
— Al Bawaba News (@AlBawabaEnglish) January 17, 2022
बता दें कि UAE के अधिकारियों का कहना है कि यह हमले ड्रोन की मदद से किया गया है.
ग़ौर तलब है कि यमन Houthi movement ने कहा है कि उसकी ओर से यूएई में इस हमले को अंजाम दिया गया.