ISCPress

अमेरिकी प्रतिबंध नैटो में बढ़ाएंगे अविश्वास, अपनी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगा तुर्की

तुर्की के रक्षा मंत्री हलूसी आकार ने कहा कि वाशिंगटन की ओर से लगाए गए प्रतिबंध तुर्की अमेरिका के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। हलूसी आकार ने कहा कि तुर्की द्वारा रूस से S400 लेने के कारण अमेरिका का नाटो के एक सदस्य देश पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है इस से पूरे गठबंधन पर नकारत्मक प्रभाव पड़ेगा। सदस्य देशों का एक दूसरे पर से भरोसा उठा जाएगा। हलूसी आकार में अमेरिकी प्रतिबंधों की निंदा करते हुए कहा कि हमे मिसाइल एवं हवाई स्नाक्त का सामना है और हम अपनी एवं अपने देश की 83 मिलियन आबादी की सुरक्षा के लिए जो ज़रूरी होगा करेंगे। अमेरिका का यह क़दम राजनैतिकवण सैन्य वास्तविकताओं से परे है इस से अमेरिका और तुर्की के बीच मौजूद भरोसा टूटेगा। याद रहे कि हाल ही में अमेरिका ने तुर्की के सैन्य उद्योग एवं रक्षा उद्योग के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाए हैं।

Exit mobile version