Site icon ISCPress

यूपी मदरसा बोर्ड को योगी का तोहफा, सरकारी नौकरी का मार्ग खुला

यूपी मदरसा बोर्ड को योगी का तोहफा, सरकारी नौकरी का मार्ग खुला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए सत्ताधारी दल की ओर से नित नई घोषणाएं हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार बड़ा उपहार देने जा रही है। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष कैफुल वरा ने कहा है कि योगी सरकार अगले वर्ष से उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन काउंसिल के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों को एक बड़ा उपहार देने जा रही है।

राज्य के लगभग 17000 मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को फौज समेत अन्य विभागों में नौकरियां मिलेंगी तथा उच्च शिक्षा के लिए उन्हें विदेशों में स्थित शिक्षण संस्थान में भी प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण सीओबीएसई में रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण छात्रों को राज्य से बाहर आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

कैफुल वरा ने कहा कि यूपी मदरसा बोर्ड अब बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ऑफ इंडिया सीओबीसी के साथ रजिस्टर्ड होगा। इस रजिस्ट्रेशन के बाद यूपी मदरसा बोर्ड के छात्रों के लिए फौज के साथ-साथ केंद्रीय एवं अन्य राज्य सरकारों की नौकरी के लिए आवेदन देना आसान होगा और उनके लिए केंद्रीय एवं राज्य सरकार की नौकरियों के रास्ते खुलेंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद मदरसा बोर्ड को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कानूनी मान्यता हासिल होगी। उन्होंने कहा कि 2007 में मदरसा बोर्ड का गठन किया गया था लेकिन पिछली सरकारों की अनदेखी की वजह से सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण मदरसा बोर्ड के छात्रों को राज्य से बाहर नौकरी के लिए आवेदन की भी अनुमति नहीं है। पिछली सरकारों ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। उन्होंने मुसलमानों के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

अल्पसंख्यक मामलों के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार पांडे ने भी कहा कि सीओबीएसई में रजिस्ट्रेशन की वजह से सिर्फ यही नहीं कि छात्र केंद्रीय एवं राज्य सरकारों की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे बल्कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए भी मार्ग खुल जाएंगे।

Exit mobile version