ISCPress

पंजाब में मुस्लिम बहुल शहर को जिला बनाने पर भड़के योगी आदित्यनाथ

पंजाब में मुस्लिम बहुल शहर को जिला बनाने पर भड़के योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के मुस्लिम इलाके मालेरकोटला को पंजाब सरकार की तरफ से नया जिला बनाए जाने को लेकर अमरिंदर सरकार पर हमला बोला है. साथ ही अमरिंदर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का आईना है.

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।

बता दे कि ये जिला मलेरकोटला चंडीगढ़ से 131 किलोमीटर दूर है. इसे संगरूर जिले से अलग कर बनाया गया है. मालेरकोटला पंजाब का 23वां जिला है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ईद के मौके पर नया जिला बनाने और यहां कई विकास परियोजनाओं का ऐलान किया था.

ग़ौर तलब है कि ईद के दिन नया जिला मालेरकोटला का ऐलान करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने देश की धर्मनिरपेक्ष छवि का जिक्र किया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा था, मुझे ईद के मौके पर यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने मालेरकोटला को नया जिला बनाने का फैसला किया है. पंजाब का यह 23वा् जिला काफी ऐतिहासिक मायने रखता है. यहां जल्द ही जिला प्रशासन का कार्यालय काम करने लगेगा.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि दुनिया भर में सिख समुदाय मालेरकोटला के पूर्व नवाब शेर मोहम्मद खान का सम्मान करता है, जिन्होंने मुगलों के अत्याचारों और गुरु गोबिंद सिंह के दो बेटों को जिंदा ईंटों में चुनवा देने के खिलाफ आवाज उठाई थी.

Exit mobile version