ISCPress

‘हारना पसंद, लेकिन मुस्लिम वोट लेना पसंद नहीं: बिहार बीजेपी विधायक

‘हारना पसंद, लेकिन मुस्लिम वोट लेना पसंद नहीं: बिहार बीजेपी विधायक

बिहार के भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। मुसलमान को लेकर उन्होंने विवाद खड़ा करने वाला बयान दिया है। मुसलमान को लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, हम ‘हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए’। उन्होंने अपने बयान को लेकर कहा, ‘वे अपने बयान पर बिल्कुल अडिग हैं।

उन्होंने कहा, इसमें गलत क्या है। पूरे देश को अव्यवस्थित कौन करता है, सनातन धर्म को वोट करने वाले का विरोध कौन करता है, देश मे आतंकवादी कौन है, मंदिर पर मस्जिद का अवशेष कहां मिलता है, ये सारे गतिविधि कौन करता है, मुसलमान ही करता है और मुसलमानों का साथ कौन देता है राजद वाले देते हैं। हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए। मुसलमान देश के लिए घातक हैं उसका वोट क्यों लें। आज सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है, हिन्दू मार रहा है क्या, या मुसलमान मार रहा है?’

बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदू लोग एक बच्चा बच्चा पैदा करता है तो मुस्लिम 20 बच्चा पैदा करता है। उन्हें भी जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिए। बता दें कल अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान विधायक ने कहा कि राजद को निस्तोनाबूत कीजिये वो राजद नहीं है मियाँ हैं। चाहे वह कोई कैंडिडेट रहे।

बता दें कि इससे पहले भी विधायक शैलेंद्र इस तरह की बातें कह चुके हैं। उनका कहना है कि ओबीसी और हिंदू समाज ही 2025 में विपक्ष को धूल चटाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2025 में होने वाले चुनाव में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अभी से ही जनता के बीच जाकर अपना जनाधार बढ़ाने का काम करना शुरू कर दिए हैं।

Exit mobile version