ISCPress

क्या आप ‘बिलकिस बानो’ के ऊपर कोई फिल्म बनाएंगी? यूजर का कंगना से सवाल

क्या आप ‘बिलकिस बानो’ के ऊपर कोई फिल्म बनाएंगी? यूजर का कंगना से सवाल

कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाया है, जिन्हें ‘आयरन लेडी’ भी कहा जाता है। कंगना अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने फॉलोवर्स के सवालों का जवाब देती रहती हैं। अभी हाल में ही में ‘एक्स’ सोशल मीडिया साइट पर एक यूजर ने कंगना से पूछा, ‘डियर कंगना आप हमेशा महिला अधिकारों के बारे में बातें करती हैं।

मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं, क्या आप ‘बिलकिस बानो’ के ऊपर कोई फिल्म बनाना चाहेंगी? क्या आप एक सशक्त फिल्म के साथ बिलकिस बानो की कहानी बताना चाहेंगी? क्या आप बिलकिस बानो, नारीवाद या कम से कम मानवता के लिए ऐसा कर सकती हैं?” फेमनिज्म के लिए नहीं, एक औरत होने के नाते क्या आप उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाना चाहेंगी?

कंगना ने ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘मैं ‘बिलकिस बानो’ पर फिल्म बनाना चाहती हूं और पिछले तीन साल से काफी रिसर्च भी किया है उस स्क्रिप्ट पर। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से ऐसी फिल्म बनाना चाहती थीं, लेकिन, सपोर्ट की कमी के कारण वह फिल्म नहीं बना पाईं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य स्टूडियो ने मुझे लिखा कि उनके पास क्लियर गाइडलाइन्स हैं कि वे तथाकथित राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं बनाते हैं।”

कंगना ने कहा कि ‘बिलकिस बानो’ पर फिल्म बनाने को तैयार हैं, लेकिन कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके इस प्रोजेक्ट में उनके साथ काम नहीं करना चाहता है। खुद अभिनेत्री ने इसका खुलासा अपने सोशल मीडिया हैंडल से करते हुए कहा, ‘मैंने ‘नेटफ्लिक्स’ और ‘अमेजन प्राइम’ के अलावा ‘जियो सिनेमा’ को भी स्क्रिप्ट दिखाई थी।

‘उन्होंने कहा कि, नेटफ्लिक्स’ और ‘अमेजन प्राइम’ ने यह कहते हुए मना किया कि उन्हें यह फिल्म राजनीति से प्रेरित लग रही है और उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर फिल्में बनाने से मना किया गया है’। वहीं ‘जियो सिनेमा’ के बारे में कंगना ने लिखा है कि वह भाजपा का समर्थन करती हैं इसलिए उनके साथ जियो सिनेमा काम नहीं करेगा।’

Exit mobile version