Site icon ISCPress

क्या सुलझेगा पंजाब का राजनीतिक विवाद सिद्धू ने प्रियंका से की मुलाक़ात

क्या सुलझेगा पंजाब का राजनीतिक विवाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से की मुलाक़ात

पंजाब कांग्रेस के धाकड़ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से उनके आवास पर मुलाक़ात की, कांग्रेस पार्टी में हलचल अभी समाप्त नहीं हुई है, और पंजाब में अगले साल ही चुनाव होना है, हालांकि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ नवजोत सिंह सिद्धू ने मोर्चा खोला हुआ है,

इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाक़ात की और इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता सिद्धू ने ख़ुद ट्वीट कर के दी है।

आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी के साथ मुलाक़ात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी बैठक हुई।

अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाक़ात हुई, फिर प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंची, वहां कांग्रेस में चल रहे विवाद पर राहुल से बातचीत की, फ़िलहाल अब प्रियंका अब अपने घर वापस आ चुकी हैं।l, फिर अपने आवास पर सिद्धू से मुलाक़ात की।

बता दें कि प्रियंका गांधी से मुलाक़ात से पहले सिद्धू ने अमरिंदर पर बहुत तीखे हमले बोले हैं, फिर भी प्रियंका गांधी से बेहद सहज तरह से मिलना और इस तरह की तस्वीरें बाहर आना अलग ही तरह का संकेत दे रही है, इस तस्‍वीर के सामने आने के बाद कैप्‍टन अमरिंदर के समर्थकों में हलचल जरूर बढ़ गई होगी।

Exit mobile version