ISCPress

15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली, जल्द ही लखनऊ को भी घेरेंगे: टिकैत

15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली, जल्द ही लखनऊ को भी घेरेंगे: टिकैत

पिछले करीब आठ महीने से किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं साथ ही किसानों की तरफ़ ये बात भी आ रही है कि वो जल्द ही उत्तेर प्रदेश की सीमा पर आंदोलन शुरू करेंगे

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने आज उत्तर प्रदेश में आंदोलन की शुरुआत करने की बात कही है साथ ही टिकैत ये भी कहा है कि दिल्ली की तरह लखनऊ का भी किसानों द्वारा घेराव किया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही लखनऊ के भी सील होंगे।

राकेश टिकैत का कहना है कि हम पिछले आठ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं और आगे संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे प्रदेशों में जाकर किसानों के सामने अपनी रखेंगे इसको किस तरह करना है इस बारे 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसानों की बड़ी पंचायत की जाएगी।

हरियाणा में जींद के किसानों की तरफ से 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा का समर्थन करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली निकालना कोई बुरी बात नहीं है उन लोगों ने 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड करने का सही फैसला लिया है।

साथ ही टिकैत ने ये भी कहा है कि हम 26 जनवरी की तरह 15अगस्त को दिल्ली की सड़कों पर परेड करेंगे और इस परेड में शामिल होने के लिए किसान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हापुड़ और अमरोहा से दिल्ली पहुचेगे ।

बता दें कि इस साल 26 जनवरी को किसानो ने ट्रैक्टर रैली निकली थी जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी।

ग़ौर तलब है कि इन दिनों किसान जंतर मंतर पर संसद लगा रहे हैं। हर दिन 200 किसान साइट पर आते हैं और सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक धरना देते हैं। इसके जरिए पिछले साल सितंबर में संसद में पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग आठ महीने से चल रहे उनके विरोध में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version