Site icon ISCPress

पद हो या ना हो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा: सिद्धू

पद हो या ना हो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा: सिद्धू

पंजाब कांग्रेस में उठापटक के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके पास पार्टी का कोई पद हो या न हो, लेकिन वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे.

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिनों पहले चन्नी सरकार के कुछ फैसलों से असहमति और नाखुशी जाहिर करते हुए पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. लेकिन सीएम चन्नी से मुलाकात के बाद सिद्धू अध्यक्ष बने रहने की बात मान गए.

ग़ौर तलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पिछले हफ्ते इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस का संकट गहरा गया था. इससे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार संकट में आ गई थी.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी. जिससे ये लग रहा था कि वो भाजपा में जाएंगे लेकिन अमरिंदर ने साफ कर दिया था कि वो भाजपा में नहीं जा रहे हैं और हाँ और वो कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे.

आज नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा: ‘गांधीजी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को कायम रखेंगे… पद हो या ना हो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा.’

 

Exit mobile version