ISCPress

मोदी सरकार को बताना ही होगा कि पेगासस खरीदा या नहीं: राहुल गाँधी

मोदी सरकार को बताना ही होगा कि पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा या नहीं: राहुल गाँधी

पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने हमारे फोन में ‘हथियार’ डाल दिया है.

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने बैठक की है। इस बैठक में करीब एक दर्जन राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरा विपक्ष यहां मौजूद है लेकिन संसद में हमारी आवाज को दबाया जा रहा है. राहुल गाँधी का कहना है कि ‘हम तो सरकार से सिर्फ ये पूछ रहे हैं पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा गया या नहीं और क्‍या इसका उपयोग भारत कुछ लोगों के खिलाफ किया गया? लेकिन मोदी सरकार इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती

राहुल गाँधी ने सवालिया तंज़ कसते हुए कहा कि आखिरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा क्‍यों नहीं होनी चाहिए. वे (सरकार) कहते हैं कि हम संसद को बाधित कर रहे हैं. हम अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा करना चाहिए है और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ बताया जा रहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि पेगासस मुद्दा, राजद्रोह की तरह है. ये देशविरोधी है और मोदी और शाह जिम्‍मेदार हैं.

इससे पहले, कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने पेगासस जासूसी प्रकरण और अन्य मुद्दों पर संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने एवं दबाव बनाने की रणनीति पर बुधवार को चर्चा की.

Exit mobile version