ISCPress

लक्षद्वीप को न्याय दिलाने तक संघर्ष रखेंगे जारी : आयशा सुल्ताना

लक्षद्वीप को न्याय दिलाने तक संघर्ष रखेंगे जारी : आयशा सुल्ताना, लक्षद्वीप में कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था जिसकी सुनवाई चल रही है फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अब तक देश के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है और वो द्वीपवासियों को न्याय दिलाने तक तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।

देशद्रोह मामले की पूछताछ के लिए कल में रविवार को कवरत्ती पुलिस के सामने पेश होने के लिए द्वीपसमूह जाने से पहले वो कोच्चि में हवाई अड्डे पर मीडिया से बात कर रही थीं।

आयशा ने कहा कि वो पूछताछ में पुलिस को सहयोग करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना ने कहा कि मेरे शब्दों की गलत व्याख्या की गई और मैंने अपने हालिया फेसबुक पोस्ट में पहले ही विस्तार से सब कुछ बता दिया है ।

बता दें कि एक टेलीविजन चर्चा के दौरान ‘जैविक हथियार’ के अपने विवादास्पद उपयोग पर, उन्होंने कहा कि ये सभी विवाद उस विशेष शब्द के आधार पर हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘मैंने देश के खिलाफ कुछ नहीं किया है। ये सब मेरे द्वारा बोले गए एक शब्द के कारण हुआ है। इसलिए ये साबित करना मेरी जिम्मेदारी है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं अपनी लड़ाई तब तक जारी रखूंगी जब तक मेरी जमीन और लोगों को न्याय नहीं मिल जाता।

ग़ौर तलब है कि सुल्ताना को राहत देते हुए केरल उच्च न्यायालय ने गुरुवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखते हुए उन्हें एक सप्ताह के लिए अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी। जिसमे उन्हें कवरत्ती पुलिस द्वारा जारी नोटिस का पालन करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें 20 जून को राजद्रोह के मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था।

बता दें कि फिल्म निर्माता पर आरोप है कि उन्होंने 7 जून को एक मलयालम समाचार चैनल द्वारा प्रसारित एक डिबेट में भाग लेते हुए दावा किया कि केंद्र ने लक्षद्वीप के लोगों के खिलाफ ‘जैविक हथियार’ का इस्तेमाल किया।

Exit mobile version