ISCPress

सरकार, धक्का-मुक्की का सीसीटीवी फुटेज जारी क्यों नहीं करती: बघेल

सरकार, धक्का-मुक्की का सीसीटीवी फुटेज जारी क्यों नहीं करती: बघेल

संसद परिसर में पिछले दिन हुए धक्का-मुक्की के घटनाक्रम पर बयानबाजी का सिलसिला तेज़ हो गया है। विपक्षी नेता इसे सरकार की साज़िश बता रहे हैं, जिसका मकसद अमित शाह को बचाना है। हालांकि, विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, डॉ. अंबेडकर के संदर्भ में अमित शाह के बयान पर माफी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने इसके साथ-साथ गृहमंत्री से इस्तीफा लेने की भी बात की है।

इस बीच, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है कि आखिर सरकार धक्का-मुक्की की घटना का वीडियो क्यों नहीं जारी कर रही? उन्होंने कहा, “संसद परिसर में कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ऐसे में सरकार सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं जारी करती?

उन्होंने कहा, बीजेपी सिर्फ लोगों को भ्रमित कर रही है।” भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी ने केवल ध्यान भटकाने के उद्देश्य से साज़िश के तहत धक्का-मुक्की मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेता राहुल गांधी पर झूठा आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भी इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी नेताओं को आलोचना का निशाना बनाया है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह मामला (अमित शाह का डॉ. अंबेडकर पर विवादास्पद बयान) उन सभी भारतीयों के दिलों से जुड़ा हुआ है जो भारतीय संविधान पर विश्वास करते हैं। इसलिए हम अमित शाह को डॉ. बी.आर. अंबेडकर का अपमान नहीं करने देंगे।” वह यह सवाल भी करते हैं कि “आखिर वे (अमित शाह) माफी क्यों नहीं मांगते? अमित शाह ने जो बयान दिया है, क्या वह इससे इनकार कर सकते हैं? उनकी बातें सभी ने सुनी हैं… उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”

Exit mobile version