ISCPress

भाजपा ‘चाचा जान’ पर FIR क्यों नहीं दर्ज कराती ? राकेश टिकैत

भाजपा ‘चाचा जान’ पर FIR क्यों नहीं दर्ज कराती ? राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गए है सभी सियासी पार्टियां जीत का कोई मौक़ा नहीं गवाना चाहती हर पार्टी आज के समय पूरी तैयारी कर रही ताकि अच्छे मुद्दे और वादों के साथ मैदान में उतरा जाए साथ ही राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इसी कड़ी में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बहाने सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा के ‘चाचाजान’ असदुद्दीन ओवैसी अब यूपी में आ चुके हैं. सभाएं भी कर रहे हैं लेकिन अगर वो भाजपा को गाली देंगे तो वो लोग (भाजपा) उनके (ओवैसी) के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराएंगे. वो सभी एक टीम का हिस्सा हैं.”

बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जिस तरह राकेश टिकैत ने वहां की जनता से भाजपा को वोट न देने के लिए कहा था उसी तरह मुजफ्फरनगर महापंचायत के बाद टिकैत राज्य के अलग-अलग इलाकों में जाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं और किसानों को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन ने टिकैत ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सड़कें, बंदरगाह, फैक्ट्रियां बेचने में लगी हुई है.

ग़ौर तलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 1 जनवरी 2022 तक देश के सभी किसानों की आय दोगुनी कर देंगे उन्होंने कहा कि अगर 1 जनवरी 2022 तक किसानों को अपनी फसल के दाम दोगुने नहीं मिले तो हम लोगों के बीच जाकर कहेंगे कि इस सरकार ने कुछ नहीं दिया, इसलिए हमें भी उसे वोट नहीं देना चाहिए.

 

 

Exit mobile version