ISCPress

वह बेघर लोग कौन हैं? जिन्हें जमीन देने की बात की जा रही है: महबूबा मुफ़्ती

वह बेघर लोग कौन हैं? जिन्हें जमीन देने की बात की जा रही है: महबूबा मुफ़्ती

जम्मू-कश्मीर में बेघरों को पांच-पांच मरला जमीन देने की योजना का पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कड़ा विरोध कर रही हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि यह तो मुफ़्त का माल समझकर लूटने जैसा है. पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सवाल पूछा कि जिन बेघर लोगों को जमीन देने की बात की जा रही है, वह लोग कौन हैं?

महबूबा मुफ्ती के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में ऐसे बेघर लोग नहीं हैं, जिन्हें जमीन देने का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि जनगणना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कुल 19047 घर हैं और उनमें से 10848 शहरी और 8199 ग्रामीण हैं।

अब जब उपराज्यपाल 2 लाख लोगों को ज़मीन देने की बात करते हैं और कहते हैं कि 145000 लोगों के लिए ज़मीन स्वीकृत की गई है, तो इसका मतलब है कि अगर एक परिवार में 5 सदस्य हैं, तो ये 2 लाख परिवार 10 लाख लोग बन जाते हैं, और यह कैसे संभव हो सकता है.

महबूबा मुफ्ती का कहना है, ”अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को इस तरह लूटा जा रहा है जैसे कि वह मुफ़्त का माल हो. ऐसे तो रजवाड़े किया करते थे जमीन पर कब्जा करने के बाद उसे आसपास के लोगों में बांट दिया करते थे। पीडीपी प्रमुख का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में लूट मची हुई है. सरकार जम्मू-कश्मीर को झोपड़पट्टी बनाना चाहती है।

वास्तव में होना तो यह चाहिए था इससे यहां के लोगों के जीवन में सुधार होना चाहिए था। लेकिन बाहर से निवेश लाते लाते ग़रीबी और झोपड़पट्टी भी आयात करने लगे हैं. ऐसा करने से जम्मू-कश्मीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जम्मू में भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

बता दें कि पहले जम्मू कश्मीर में बीजेपी पीडीपी की साझा सरकार थी. बाद में अचानक बीजेपी ने गठबंधन तोड़ दिया और पीडीपी की सरकार गिर गयी। केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद फ़िलहाल वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. महबूबा मुफ़्ती अकसर भाजपा पर हमलावर रहती हैं.

Exit mobile version