ISCPress

महापंचायत में बरसे टिकैत, बिल वापसी की मांग कर रहा युवा गद्दी मांगने लगा तो क्या होगा ?

गणतंत्र दिवस की शर्मनाक घटना को भूलकर किसान आंदोलन पहले से कहीं मज़बूत होकर देश भर में अपनी पकड़ बना रहा है।
देश भर में हुए चक्का जाम के एक दिन बाद रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। कितलाना टोल प्लाजा पर आयोजित इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। इस महापंचायत में 5 प्रस्ताव भी पारित किए गए।
भारतीय किसान यूनियन के नेता तथा किसान आंदोलन का लोकप्रिय चेहरा बन चुके राकेश टिकैत ने मंच से बोलते हुए कहा कि “यहां पर अभी युवा केवल बिल वापसी की बात कर रहे हैं। क्या होगा अगर उन्होंने गद्दी छोड़ने की मांग शुरू कर दी। सरकार के पास समय है कि वह बिल वापस ले ले और एमएसपी पर कानून वापस लेकर आ जाए। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे कि किस तरह से हमारे लोगों को लाल किले में ले जाया गया।
महापंचायत को सनबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन किसी भी सूरत में खत्म नहीं होगा। सरकार को ये बात भली-भांति समझ लेनी चाहिए।

Exit mobile version