पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव का ज़ोर चरम पर है। राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच बयानबाज़ी का दौर जारी है। हर पार्टी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रचार पर पूरा जोर लगा रही हैं। इसी क्रम में सपा सांसद और प्रख्यात अभिनेत्री जया बच्चन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में खुल कर बोलते हुए कहा कि वह अकेली सभी अत्याचार का डट कर सामना कर रही हैं।
अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कोलकाता में ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार किया। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कोलकाता में कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान हैं। वे अकेले ही सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे पश्चिम बंगाल जाने और ममता बनर्जी का सहयोग करने के लिए कहा है।
Head broken, leg broken but they have not been able to break her heart, brain, and her determination to move ahead and make Bengal one of the best in the world. I believe, whatever Mamata Ji wants to do, she will do it: Samajwadi Party (SP) MP Jaya Bachchan in Kolkata.
— ANI (@ANI) April 5, 2021
वहीँ बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता सयंतिका बनर्जी ने कहा, भाजपा के पास उम्मीदवारों की कमी है क्योंकि वह सांसदों को विधायकी के चुनाव में खड़ा कर रहे हैं और अभिनेताओं की मदद ले रहे हैं। वह सामान्य लोगों को प्रत्याशी नहीं बनाते, वे या तो सांसदों या विधायकों को चुनते हैं या अभिनेता प्रत्याशियों की मदद लेते हैं।
BJP is short of candidates because they're making MPs contest MLA polls & are taking help of actors. They don't make normal people their candidates, they either make MPs as MLAs or take help of celebrity candidates. Mamata Banerjee will be CM: Sayantika Banerjee, actor&TMC leader pic.twitter.com/cloXNslvKD
— ANI (@ANI) April 5, 2021
सयंतिका ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने दावा किया तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी और ममता बनर्जी एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी।