Site icon ISCPress

न बंटेंगे-न कटेंगे, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे: संजय सिंह

न बंटेंगे-न कटेंगे, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को राजधानी में चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। “न बंटेंगे, न कटेंगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे के नारे के साथ उन्होंने जनता को एकजुट होकर भाजपा को हराने का आह्वान किया।

संजय सिंह ने कहा, “पूरी दिल्ली में मिलकर एक ही नारा दिया है कि न न बंटेंगे-न कटेंगे, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे। अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सारे आ गए, अब सिर्फ ट्रंप को आना बाकी है।

संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी भाजपा दिल्ली में उतर आई है, लेकिन जनता ने केजरीवाल पर भरोसा जताते हुए उनकी योजनाओं को सराहा है। आप सांसद ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, “बीजेपी कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही हम भी करेंगे। जब ओरिजनल अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं तो दिल्ली के लोग डुप्लिकेट क्यों चुनेंगे?”

आप सांसद ने आगे कहा, “आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको इस क्षेत्र के लिए ऐसा कर्मठ नेता मिला है जो दिन-रात दिल्ली के लोगों के भले के लिए सोचता है। 23 महीने तक सत्येंद्र जैन तानाशाह सत्ता से लड़ते रहे, लेकिन ये झुके नहीं। इनका 36 किलो वजन कम हो गया। इन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं।

इनका गुनाह केवल इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बिजली और पानी फ्री कराया, फ्लाईओवर बनाया, मेट्रो का नेटवर्क बढ़ाया।

Exit mobile version