ISCPress

हम ऐसा सिस्टम लाएंगे जिससे खिलाड़ी खुद अपनी नीति बनाएंगे: विनेश फोगाट

हम ऐसा सिस्टम लाएंगे जिससे खिलाड़ी खुद अपनी नीति बनाएंगे: विनेश फोगाट

हरियाणा: विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक गहमागहमी बनी हुई है। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट की हरियाणा की राजनीति में एंट्री ने माहौल को और गरमा दिया है। वे जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी मेहनत से प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं।

इस बीच विनेश फोगाट ने दावा किया है कि अगर हमें मौका मिला, तो हम ऐसा सिस्टम लाएंगे कि खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी ही बैठकर नीति बनाएंगे, कोई अफसर नीति नहीं बनाएगा। 5 अक्टूबर को सही काम होगा तो तुम भी मुझसे बोलने लायक हो जाओगे और मैं भी बोलने लायक हो जाऊंगी।

विनेश फोगाट ने आगे कहा, “खिलाड़ी हमारा परिवार हैं और मैं खिलाड़ियों के साथ हूं।” उन्होंने कहा कि हमें पता है कि खिलाड़ियों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नौकरी तो किस्तों में भी नहीं मिलती। मैंने भी ओलंपिक पदक जीते हैं, मुझे भी ज्यादा ऑफर नहीं आए। इससे पहले विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बीजेपी की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा ने कांग्रेस सरकार में रोजगार, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में पूरे देश में नंबर 1 का स्थान प्राप्त किया था, उसे बीजेपी की नीतियों ने नशे और अपराध में नंबर 1 बना दिया। अब हरियाणा को फिर से सही दिशा में लाने का समय आ गया है। कांग्रेस की सरकार आएगी और हरियाणा को फिर से नशा और अपराध मुक्त बनाएगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा और हरियाणा एक बार फिर विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा।

विनेश फोगाट पूरी जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। वे जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं और आगामी रणनीति तैयार कर रही हैं। इस चुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के कैप्टन योगेश बेरागी और आम आदमी पार्टी की कविता दलाल से है, जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।

Exit mobile version