ज़रूरतमंदों को आवास और बीमारों के इलाज का करेंगे प्रबंध: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन भी, गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित “जनता दर्शन” में लोगों से मुलाकात की और उनके समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को आवास दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए भरपूर वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित “जनता दर्शन” के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात की और कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और योग्य व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और हर समस्या के प्रभावी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों की बातें ध्यान से सुनीं, उनकी याचिकाएं लीं और उन्हें संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान समय पर, निष्पक्ष और संतोषजनक होना चाहिए।
“जनता दर्शन” में एक महिला ने आवास संबंधी समस्या बताई। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिलेगा। इस संबंध में उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि सरकार की इच्छा है कि हर जरूरतमंद के पास पक्का मकान हो। “जनता दर्शन” में एक महिला अपने पति के बीमारी के इलाज के लिए सहायता की मांग लेकर आई थीं। इस पर योगी ने महिला को आश्वस्त किया कि वह अपने पति का अच्छी तरह से इलाज कराएँ, खर्च का प्रबंध सरकारी कोष से कर दिया जाएगा। इलाज के लिए वित्तीय सहायता मांगने वाले कई अन्य लोग भी आए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि धन की कमी की वजह से किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन जल्द से जल्द उनके उच्च स्तर के इलाज का अनुमान प्रस्तुत करे। अनुमान मिलने के तुरंत बाद सरकार राशि प्रदान करेगी। जमीन पर कब्जा संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया कि यदि कोई बदमाश किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एक महिला की शिकायत थी कि कुछ लोग उसकी ही जमीन पर कब्जा करने में बाधा डाल रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि महिला को उनकी जमीन दिलाई जाए। “जनता दर्शन” में योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलने में बाधा आ रही है तो यह जरूर जांच करें कि कहीं किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं पर तुरंत संवेदनशीलता दिखाएँ।

