ISCPress

हमने मोदी-योगी को वोट दिया लेकिन वो अपने वादे पर खरे नहीं उतरे

हमने ही मोदी-योगी को वोट दिया लेकिन वो अपने वादे पर खरे नहीं उतरे: टिकैत

कल नोएडा में हरियाणा और पंजाब के कई गांव से किसान नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ धरना दे रहे हैं। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इस लिए वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी।

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी किसानों के मामले में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इतना मुश्किल समय आ गया है कहां से बात शुरू करें और कहां खत्म करें।

नरेश टिकैत का कहना है कि इस सब में हम भी दोषी हैं क्योंकि हमने भी इस सरकार को वोट दिया था। हमने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को वोट दिया और उत्तर प्रदेश के चुनाव में हमने योगी को वोट दिया लेकिन इन लोगों ने जनता को सिर्फ़ हसीन सपने दिखाए थे।

नरेश टिकैत का कहना है कि हम ये नहीं कह सकते कि भाजपा को वोट देकर हम पछता रहे हैं। क्योंकि हमने ही इनकी बातें सुनकर पार्टी को वोट दिया था। लेकिन ये अपनी किसी भी बातों पर खरे नहीं उतर रहे हैं।

बता दें, 5 सितंबर को हरियाणा में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत किसान महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे थे। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत और उनके भाई नरेश टिकैत कई मौकों पर किसान आंदोलन के लंबा चलने के संकेत दे चुके हैं।

5 सितंबर को होने वाली महापंचायत के बारे में नरेश टिकैत का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को इस देश की फिक्र नहीं है। लगभग 10 महीने से आंदोलन चल रहा है कई सौ अरब खर्च हो चुके हैं। अगर सरकार मान जाती तो ऐसी नौबत ही ना आती।

बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया है। जिसे कई वामपंथी दलों द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है।

 

Exit mobile version