ISCPress

बुलडोजर कल्चर को हम समाजवादी लोग कभी स्वीकार नहीं कर सकते: अखिलेश यादव

बुलडोजर कल्चर को हम समाजवादी लोग कभी स्वीकार नहीं कर सकते: अखिलेश यादव

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी टीडीपी cपर हमलावर है। पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी आज दिल्ली में टीडीपी की सत्ता के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में इस प्रदर्शन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए। जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि आज वे सत्ता में हैं, कल हम सत्ता में थे कल हम फिर सत्ता में आ सकते हैं, लेकिन आज प्रदेश में जो हो रहा है, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जगन का धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने अपने धरने में मुझे बुलाया।

वहीं जगन मोहन रेड्डी के धरने में पहुंचे अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखी और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल लोगों को डरा रहा है। इस दौरान अखिलेश ने बिना अतीक अहमद का नाम लिए योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों पर जानलेवा हमला करना स्वस्थ लोकतंत्र का परिचय नहीं हो सकता।

कन्नौज सांसद ने कहा कि बुलडोजर के कल्चर को हम समाजवादी लोग कभी स्वीकार नहीं कर सकते। जो डराने वाले लोग हैं वो बहुत दिन तक सत्ता में नहीं रहते हैं। यूपी के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि वहां भी बुलडोजर चलते हैं। हमने फेक एनकाउंटर देखे। दश के बड़े चैनल लाइव थे और किसी की पुलिस कस्टडी में जान चली गई। सपा प्रमुख ने कहा कि BJP को जनादेश को समझ लेना चाहिए। कांवड़ को लेकर UP में क्या हुआ हमने देखा और सरकार को पीछे हटना पड़ेगा।

कन्नौज सांसद ने कहा कि ये सरकार, किसको पैकेज दे रहे हैं ये देखिए, सरकार बचाने के लिए पैकेज दिए जा रहे हैं। उप्र को क्यों नहीं पैकेज नहीं मिल रहा है। अगर बिहार में बाढ़ रोकना है तो नेपाल से बात करना होगा तो उप्र को साथ रखना होगा, बिहार में हाईवे बनेगें तो उप्र को उससे जोड़ेगें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। हम तो पैकेज मांगते हैं नौजवानों के लिए, ये तो पैकेज से सरकार बना रहे हैं।

Exit mobile version