ISCPress

हमें मुआवजा नहीं चाहिए, हत्‍यारों को जिंदा जलाया जाए

हमें मुआवजा नहीं चाहिए, हत्‍यारों को जिंदा जलाया जाए

हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद और नासिर की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के मोनू मानेसर और उनके साथियों को सौंप दिया। इन्होंने गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार को इनकी बॉडी मिली। मोनू पर 20 दिन में 2 हत्या और 1 हत्या के प्रयास का आरोप है।

राजस्‍थान के भरतपुर जिले के 2 युवकों की हरियाणा में जलाकर हत्‍या कर दी गई। इस घटना से आमलोग से लेकर पुलिस-प्रशासन तक स्‍तब्‍ध है। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर हालात की जानकारी ली है, लेकिन दोनों युवकों के परिजनों का बुरा हाल है। जुनैद और नासिर को बोलेरो कार सहित आग के हवाले कर दिया गया था। इस वीभत्‍स घटना में दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हालांकि, पुलिस फॉरेंसिक DNA जांच के बाद ही दोनों युवकों की श‍िनाख्‍त होने की बात कही रही है. वहीं, इस घटना से जुनैद और नासिर के गांव में आक्रोश है.

दोनों की बीवियों ने कहा कि उन्‍हें मुआवजा नहीं चाहिए. वह चाहती हैं कि हत्‍यारोपियों को भी जिंदा जला दिया जाए. दूसरी तरफ, राजस्‍थान सरकार ने जुनैद और नासिर के आश्रितों को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, विधायक और सरकार में मंत्री जाहिदा खान ने विधायक फंड से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने जुनैद और नासिर का अंत‍िम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया था. इससे शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। अब विधायक और राजस्थान में मंत्री जाहिदा खान ने बताया कि सरकार और मृतक के परिवार के बीच समझौता हो गया है।

उन्‍होंने कहा कि समझौते के बाद मृतकों के परिवार शवों को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए तैयार हो गए हैं. नमाज के बाद उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया जाएगा. जाहिदा ने बताया कि दोनों के परिजनों को सरकार की ओर से 1500000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। दोनों के आश्र‍ितों को विधायक कोष से भी ₹500000 दिए जाएंगे। साथ ही जाहिदा खान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जुनैद और नासिर के परिवारों को मकान भी दिया जाएगा।

Exit mobile version