Site icon ISCPress

हम हर उस पल के लिए आभारी हैं जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं: राहुल गांधी

हम हर उस पल के लिए आभारी हैं जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं: राहुल गांधी

Covid-19 महामारी में जहां देश की सारी जनता ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सहयोग किया वहीं देश के डॉक्टर्स ने जो सेवा की है उसके धन्यवाद के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।

हालांकि डॉक्टर्स को काफ़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी सेवाएं कम नहीं की, सरकार की तरफ़ से ऑक्सीजन सप्लाई में कमी हो या फिर सरकारी अस्पतालों में बेड का आभाव लेकिन डॉक्टर्स अपना फ़र्ज़ नहीं भूले।
हम सभी ने देखा किस तरह अस्पतालों के बाहर Covid-19 से संक्रमित लोगों की भीड़ लगी हुई थी, हर कोई देख कर डर रहा था, उनसे दूरी बनाए हुए था लेकिन ऐसे समय में अगर किसी ने उन मरीज़ों को अपनाया तो वह डॉक्टर्स थे।

देश ने तो यह मंज़र भी देखा कि परिवार वाले तक इस जानलेवा वायरस के ख़ौफ़ से अपने रिश्तेदार को छोड़कर किनारे हट गए लेकिन अगर किसी ने उस संक्रमित से हमदर्दी दिखाई तो वह हमारे देश के डॉक्टर्स थे।

देश और जनता की सेवा करते हुए हज़ारों डॉक्टर्स ख़ुद संक्रमित हो गए और उनमें से कई ने जान तक गंवा दी लेकिन फिर भी इस ख़तरनाक वायरस से न डरे न पीछे हटे।

देश के अनेक राजनेताओं ने डॉक्टर्स के इस जज़्बे को सराहा है, उन्हीं में से एक कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं जिन्होंने बार बार सरकार से डॉक्टर्स की सेफ्टी से लेकर उनके भविष्य के बंदोबस्त तक के लिए आवाज़ उठाई।

आज फिर एक बार कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा: #ThankYouDoctors हर उस पल के लिए जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं, हम आपके आभारी हैं।

Exit mobile version