सरकार बनते ही वक़्फ़ क़ानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा: तेजस्वी यादव
बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कठिहार और किशनगंज में रैलियों के संबोधन के दौरान कहा कि, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही “वक़्फ़ क़ानून” को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा, इसे बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा”। तेजस्वी ने यह बात भी याद दिलाई कि, उनके पिता जदयू के विरुद्ध रहे लालू प्रसाद यादव ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया।
चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर वक़्फ़ के नए क़ानून को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो नए वक़्फ़ क़ानून को कूड़े में फेंक दिया जाएगा। यह घोषणा तेजस्वी ने रविवार को कठिहार के प्रानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में की। इस सभा में महागठबंधन में शामिल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी और आरजेडी के MLC क़ारी साहिब भी मौजूद रहे।
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार किसी भी हालत में बिहार में वक़्फ़ के नए क़ानून को लागू नहीं होने देगी और उसे रद्द कराने के लिए पूरी ताक़त लगाई जाएगी। उन्होंने राज्य के मुसलमानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और महागठबंधन को ही वोट दें।
तेजस्वी यादव ने प्रानपुर सीट से आरजेडी प्रत्याशी इशरत परवीन के समर्थन में वोट की अपील भी की। प्रानपुर विधानसभा में भाजपा और आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला है। इसी दौरान तेजस्वी ने आरएसएस और भाजपा को भी जोरदार निशाना बनाया। उन्होंने भाजपा को ‘जुमला पार्टी’ क़रार देते हुए कहा कि, यह केवल नफ़रत और फ़साद फैलाती है और हिन्दू-मुसलमान को लड़ाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नाम ‘भारत जलाओ पार्टी’ होना चाहिए।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में नितीश कुमार ने ही भाजपा के लिए ज़मीन तैयार की है। उन्होंने याद दिलाया कि जब उनकी (आरजेडी-केंद्रित) सरकार थी तब किसी में हिम्मत नहीं थी कि, फ़साद करा सके। यह बात सभी जानते हैं कि भाजपा वाले सबसे ज़्यादा लालू यादव से डरते हैं क्योंकि लालू जी में उनके रथ को रोकने की हिम्मत थी।
तेजस्वी ने दोहराया कि, उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया और वे आज भी उन ताक़तों के सामने दीवार की तरह खड़े हैं, जबकि नितीश कुमार हमेशा ऐसी ताक़तों के साथ खड़े रहे और उन्हें रास्ता दिया। उन्होने कहा कि मुसलमानों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ भाजपा द्वारा लाया गया वक़्फ़ बिल उनकी सरकार बनने पर कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पहले भी आरजेडी के MLC क़ारी साहिब ने चुनावी प्रचार के दौरान केंद्र पर हमला करते हुए कहा था कि, तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर वक़्फ़ क़ानून को समाप्त कर दिया जाएगा।

