Site icon ISCPress

15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट 

15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट 

9 सितंबर 2025 को देश में 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी और इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डालकर प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस बार एनडीए ने 68 वर्षीय सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। कुल 781 सांसद इस चुनाव में मतदान करेंगे।

चुनाव के राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्प हैं। बीआरएस (KCR की पार्टी) और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजद (BJD) ने चुनाव से दूरी बना ली है। दोनों दलों के राज्यसभा में क्रमशः 4 और 7 सांसद हैं। शिरोमणि अकाली दल, जिसके लोकसभा में सिर्फ एक सांसद हैं, ने पंजाब में आई बाढ़ के कारण चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने INDIA के प्रत्याशी रेड्डी को समर्थन देने की घोषणा की, जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 11 सांसद एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान करेंगे।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। अब चुना गया नया उपराष्ट्रपति उनकी जगह लेगा। प्रक्रिया के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मतदान करते हैं और यह मतदान गुप्त बैलेट के जरिए होता है। किसी भी पार्टी को अपने सांसदों पर व्हिप जारी करने की अनुमति नहीं है। अगर सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट दें, तो राधाकृष्णन को 422 और रेड्डी को 319 वोट मिलने का अनुमान है। हालांकि गुप्त मतदान के कारण क्रॉस वोटिंग की संभावना बनी हुई है।

चुनाव से पहले एनडीए और INDIA दोनों ने अपने सांसदों को विशेष ट्रेनिंग दी। उन्हें बताया गया कि बैलेट पेपर पर कैसे निशान लगाना है, चुनाव अधिकारी द्वारा दिए गए विशेष पेन का उपयोग करना है और वोट को सही ढंग से बॉक्स में डालना है। 2017 और 2022 में क्रमशः 11 और 15 वोट अमान्य घोषित हुए थे, इसलिए इस बार विशेष सावधानी बरती जा रही है।

सुबह से ही नेताओं का संसद भवन पहुंचना जारी है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने वोट डाला, प्रियंका गांधी ने भी वायनाड से सांसद होने के नाते मतदान किया। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोत, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा व्हीलचेयर पर, और कई अन्य नेता वोट डालने पहुंचे। शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि, एनडीए के कई सांसद विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी को वोट देंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को “यूज एंड थ्रो पार्टी” बताते हुए कहा कि धनखड़ चुनाव के बाद ही सामने आएंगे।

इस बीच कांग्रेस ने वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने पर “विश्वासघाती” कहा और आरोप लगाया कि, वे आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के दबाव में भाजपा-आरएसएस उम्मीदवार का साथ दे रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि राधाकृष्णन को 427 वोट मिलेंगे, जो बहुमत के आंकड़े (391) से कहीं अधिक है।

एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने चुनाव से पहले लोधी रोड स्थित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और विश्वास जताया कि वे जीतेंगे और “विकसित भारत” की दिशा में काम करेंगे। वहीं विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने अपील की कि सांसद अपनी “अंतरात्मा की आवाज” सुनकर मतदान करें। शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी के बाद यह तय हो जाएगा कि जगदीप धनखड़ की जगह देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा।

Exit mobile version