वोट चोरी बहुत पहले से चल रही, लेकिन सच्चाई अब सब के सामने आई है: हेमंत सोरेन
बिहार में चल रहे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज समापन हो गया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) सीपीआई (माले), जेएमएम और वीआईपी के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट चोरी बहुत पहले से चल रही है लेकिन अब इसकी सच्चाई सब के सामने आ गई है।
पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान अपने संबोधन के दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हम नहीं जागे तो कभी नहीं जाग पाएंगे। चाहे नोटबंदी की बात हो, आपदा की बात हो या बाकी के मुद्दे की बात हो। हमारे देश के किसान, आदिवासी, दलितों पर शोषण हो रहा है। आज फूट डालो राजनीति करो चल रहा है। धनबल के दम पर जनप्रतिनिधियों को डराया जा रहा है। ये ‘वोट चोरी’ बहुत पहले से चल रही है। लेकिन आखिरकार वोट चोरी करने वाला समूह पकड़ा गया।
वोट का अधिकार हमारे संविधान ने दिया- एनी राजा
पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान अपने संबोधन के दौरान सीपीआई नेता एनी राजा ने कहा कि वोट का अधिकार हमारे संविधान ने हमें दिया है किसी के बाप ने नही ंदिया। वोट हमारा अधिकार है और ये हमें संविधान से मिला है। हमें इस संवैधानिक हक को सुरक्षित रखना है। वोट चोरी के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी और देश की जनता के साथ मिलकर हम वोट चोरों को सत्ता से उतारकर रहेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
वोटर अधिकार यात्रा के समापन में अपने संबोधन में संजय राउत ने कहा कि राहुल और तेजस्वी ने इस यात्रा से क्रांति की मशाल जलाई है। इस यात्रा में राहुल- तेजस्वी के साथ बिहार ही नहीं पूरा देश चला है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि हमारे वोट चोरों के सरदार चीन में बैठे हैं। ये आवाज चीन तक जानी चाहिए।सीपीआई (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे कदमों से लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म करने का प्रयास हो रहा है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जब पहले “चौकीदार चोर है” का नारा दिया गया था तो संघ परिवार के लोगों ने अपने नाम से पहले चौकीदार लगा लिया था। लेकिन इस बार वो अपने नाम से पहले “वोट चोर” नहीं लगा रहे।” उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन और जनता की ताकत से भारतीय जनता पार्टी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं।

