ISCPress

लोकसभा चुनाव में 48 में से 14 सीटों पर ‘वोट जिहाद’ हुआ: देवेंद्र फडणवीस

लोकसभा चुनाव में 48 में से 14 सीटों पर ‘वोट जिहाद’ हुआ: देवेंद्र फडणवीस

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हुई हार को अब तक पचाया नहीं जा सका है। पहले, किरीट सोमैया और नितेश राणे जैसे छोटे नेताओं ने इस मामले में सतही बयान दिए थे। अब खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुसलमानों पर ‘वोट जिहाद’ का आरोप लगाते हुए सतही भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 14 पर ‘वोट जिहाद’ हुआ है।

कोल्हापुर में एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कहा, “लोकसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ देखने को मिला। धुले-मालेगांव लोकसभा क्षेत्र में शामिल 6 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 में महायुति के उम्मीदवार को बढ़त मिली, लेकिन मालेगांव में एकतरफा 1,94,000 वोट पड़ने के कारण वह 4,000 वोटों से चुनाव हार गया।”

फडणवीस ने कहा कि चुनाव में हार या जीत मायने नहीं रखती, क्योंकि कभी एक पार्टी जीतती है, तो कभी दूसरी। लेकिन एकजुट होकर वोट देकर हिंदुत्व समर्थकों को हराया जा सकता है, यह धारणा लोगों में बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, “बुढ़िया के मरने का दुख नहीं है, लेकिन समय तेजी से बीत रहा है।” उन्होंने कहा, “लोकसभा की 48 सीटों में से 14 पर ‘वोट जिहाद’ हुआ है।”

शिवसेना (उद्धव) संजय राउत का पलटवार
फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना (उद्धव) के प्रवक्ता संजय राउत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “वोट जिहाद क्या होता है, उनसे एक बार पूछिए। इन दिनों उनकी ज़ुबान पर बार-बार ‘जिहाद’ का शब्द आ रहा है। क्या वे दूसरी तरफ किसी को तलाक दे रहे हैं? या किसी और पार्टी से शादी करने जा रहे हैं?”

सांसद राउत ने कहा, “वे वोटों के लिए किसी से भी शादी कर सकते हैं। यह क्या बार-बार जिहाद-जिहाद की रट लगा रहे हैं? पहले एक बार जिहाद का मतलब समझ लें, फिर बात करें।” राउत ने कहा, “आप भ्रष्ट लोगों के वोट ले रहे हैं। उनका समर्थन आपके साथ है। आपने 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वालों को साथ लिया। क्या मैं यह कहूं कि आपने भ्रष्ट लोगों से शादी कर ली है?”

Exit mobile version