Site icon ISCPress

विराट कोहली दूसरी बार बने पिता, अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया

विराट कोहली दूसरी बार बने पिता, अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के घर किलकारी गूंजी हैं। विराट की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। इस सेलिब्रिटी कपल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का के इंस्टा अकाउंट से भी यह पोस्ट शेयर की गई है। पोस्ट में कहा गया है, “हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है! “हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।

कपल द्वारा यह खुशखबरी शेयर करने के बाद से सिनेमा और खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स और खिलाड़ी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। विरुष्का के फैंस भी इस खबर से गदगद हैं और उनकी पोस्ट पर जमकर बधाईयां दे रहे हैं।

बता दें कि विराट कोहली इसी निजी कारण के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक पर थे। कोहली ने पहले शुरुआती दो टेस्ट मैच से ब्रेक मांगा था। उसके बाद कोहली ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि आखिरी तीन टेस्ट से भी उन्हें आराम दिया जाए। यही वजह है कि कोहली पहली बार घरेलू मैदान पर पूरी सीरीज से बाहर रहे हैं।

विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी। अनुष्का शर्मा ने 2018 में अपनी फिल्म जीरो की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया। इसके बाद जनवरी 2021 में उन्होंने बेटी वामिका को जन्म दिया था। उसके बाद से अनुष्का ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है।

वह स्पोर्ट्स ड्रामा चकदा एक्सप्रेस से वापसी करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन उसकी रिलीज डेट अब तक पता नहीं है।

Exit mobile version