Site icon ISCPress

बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर ग्रामीणों का हमला

बिहार के नालंदा जिले में  मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर ग्रामीणों का हमला

बिहार के नालंदा जिले में उस समय हंगामा मच गया जब ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में मंत्री का एक बॉडीगार्ड घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर तक मंत्री का पीछा किया। हालांकि, वह ग्रामीणों के हाथ नहीं लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

क्या है पूरा मामला?
दोनों नेता हाल ही में गांव में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में 9 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया जैसे ही गांव में पहुंचे, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने मंत्री कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पर हमला कर दिया। ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर भड़का हुआ था कि, उन्होंने मंत्री के काफिले को कुछ दूर तक दौड़ाया। बिगड़ते हालातों को देखते हुए मंत्री श्रवण कुमार और विधायक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे।

हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि कम से कम एक किलोमीटर तक ग्रामीणों ने मंत्री का पीछा किया। मंत्री एक किलोमीटर पैदल चलकर अपनी कार तक पहुंचे और वहां से निकले।

बता दें कि, पिछले दिनों पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। ये सभी इस गांव के भी लोग थे। मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पीड़ित परिवार से बुधवार सुबह मिलने हिलसा के मलावां गांव गए थे। इसी दौरान उनपर नाराज ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इससे किसी तरह वहां से उन लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। फ़िलहाल घायल सुरक्षाकर्मी का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version