ISCPress

VHP ने कहा बिट्टू बजरंगी से संबंध नहीं, लेकिन RSS की ड्रेस में फोटो वायरल

VHP ने कहा बिट्टू बजरंगी से संबंध नहीं, लेकिन RSS की ड्रेस में फोटो वायरल

कल मंगलवार को बिट्‌टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बयान जारी कर कहा-” राजकुमार उर्फ बिट्‌टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो को भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती।”

लेकिन अब नूंह हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए बिट्‌टू बजरंगी के बजरंग दल से संबंध होने को लेकर विवाद छिड़ गया है। विवाद का कारण है सोशल मीडिया पर उसकी वायरल फोटो। सोशल मीडिया पर VHP के इस बयान को चैलेंज करते हुए बिट्‌टू बजरंगी की तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें कहा गया- “RSS और उससे जुड़ी VHP-बजरंग दल बिट्टू बजरंगी के नूंह हिंसा केस में गिरफ्तारी के बाद खुद को उससे अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके साथ में बिट्‌टू बजरंगी की RSS वर्कर वेशभूषा में तस्वीरें और खुद को भारतीय जनता पार्टी का भावी उम्मीदवार का पोस्टर डाला गया है। वहीं बुधवार को बिट्‌टू बजरंगी को नूंह पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।

बिट्‌टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस से मिसबिहेव करने का आरोप लगा है। नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद से बिट्‌टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी।

पुलिस द्वारा दर्ज किए केस के मुताबिक बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों द्वारा महिला पुलिस अधिकारी नूंह के सामने तलवार इत्यादि हथियारों से प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। उन्हें समझाया गया लेकिन उग्र होकर सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस के पास उपलब्ध वीडियो से बिट्टू बजरंगी के साथियों को पहचान कर चिन्हित किया जा रहा है। इस वारदात में बिट्टू बजरंगी के साथ जो अन्य लोग थे उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्‌टू ने कहा-” उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’।

वीडियो के दौरान बिट्‌टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्‌टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्‌टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।

 

 

Exit mobile version