ISCPress

PM और PM केयर फ़ंड से ख़रीदे गए वेंटिलेटर्स दोनों फ़ेल: राहुल गांधी

PM और PM केयर फ़ंड से ख़रीदे गए वेंटिलेटर्स दोनों फ़ेल: राहुल गांधी, Covid-19 की दूसरी भयानक लहर में पेश आने वाली मेडिकल व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव के चलते देश के अलग अलग राज्यों में सैकड़ों जानें गई हैं, दूसरी लहर में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर्स और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पेश आई है, PM केयर फ़ंड से कई राज्यों को वेंटिलेटर्स दिए गए थे लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि इन वेंटिलेटर्स में गड़बड़ी दिखाई दी हैं और डाक्टर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन व्यवस्था से लेकर गंगा में मिलने वाले शवों तक हर मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा कि PM केयर फ़ंड से दिए गए वेंटिलेटर्स और PM मोदी में कई समानताएं हैं।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में दोनों की समानताओं को बताते हुए लिखा: दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रुरत के समय दोनों को ढूंढ़ना कठिन।

ध्यान रहे पिछले हफ़्ते भोपाल के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल हमीदिया में ख़राब वेंटिलेटर का मुद्दा उठा था, यहां के डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को एक पत्र लिखा था जिसमें साफ़ तौर से लिखा गया था कि PM केयर फ़ंड के माध्यम से मिलने वाले वेंटिलेटर गड़बड़ हैं, न ऑक्सीजन फ़्लो दुरुस्त है और न ही प्रेशर बनता है, चलते चलते मशीन बंद हो जाती है और ऐसे में मरीज़ों की जान की हिफ़ाज़त बड़ी चुनौती है।

इसी तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऐसे मामले सामने आए थे, जहां पर PM केयर फ़ंड से मिलने वाले वेंटिलेटर्स या तो काम नहीं कर रहे थे या फिर धूल में लथपथ थे, क्योंकि उन्हें कोई चलाने वाला नहीं है।

Exit mobile version