ISCPress

आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, रसोईघर का बजट खराब

आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, रसोईघर का बजट खराब

नई दिल्ली: पिछले दो हफ्तों से सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं और बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। हर साल बारिश के मौसम में सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली होगी लेकिन सब्जी मंडी अब गर्म होनी शुरू हो गई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, टमाटर के दाम बढ़ गए हैं और आलू भी अपनी आसमान छूती कीमतों से आम लोगों को परेशान कर रहा है। भिंडी और लौकी की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। राशन का सामान पहले ही महंगा है, अब बारिश में सब्जियां भी महंगी हो रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार जो लहसुन पहले 100-150 रुपये में मिल जाता था, वह आज 250-300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। अदरक 250 रुपये प्रति किलोग्राम है। बाजार में सब्जी खरीदने वाली एक महिला ने कहा, “सब्जियां बहुत महंगी हो गई हैं, 2000 रुपये ले आओ, उनका भी पता नहीं चलता कहां खर्च हो गए! टमाटर, आलू, प्याज, सब कुछ महंगा हो गया है।”

एक तरफ सब्जियों की कीमतों से लोग परेशान हैं, दूसरी तरफ बारिश से सब्जियों को भी दोहरी मार लगी है। एक तरफ सप्लाई का संकट है तो दूसरी तरफ बारिश के मौसम में प्याज और टमाटर सहित कई सब्जियों के खराब होने का खतरा है। इसका सीधा असर उनकी कीमतों पर पड़ रहा है।

सब्जियां दो हफ्ते पहले की तुलना में दोगुनी महंगी हो गई हैं। अब टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम, आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम, प्याज 50 रुपये प्रति किलोग्राम, लौकी 50 रुपये प्रति किलोग्राम और भिंडी 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैं और करेला 60 रुपये तक पहुंच गया है।

Exit mobile version