ISCPress

जनता का मूड अब पीएम मोदी के खिलाफ है: शरद पवार

जनता का मूड अब पीएम मोदी के खिलाफ है: शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के नेता शरद पवार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। शरद पवार ने कहा कि आज इस देश में एक अघोषित एमरजेंसी हम सब को देखने मिल रही है। इसलिए जनता का मिजाज बदल गया है और अब वह पीएम मोदी के खिलाफ है।

पवार ने कहा, ‘‘मैं साफ-साफ देख सकता हूं कि जनता का मिजाज बदल गया है। अब यह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है। इस सरकार में संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने यह भी कहा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस बारे में अभी तक कोई विचार नहीं हुआ है।

शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने कच्चातिवु द्वीप पर दावा छोड़ने और इसे श्रीलंका को देने के लिए तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार पर हमला किया, लेकिन वह भारतीय भूमि के बड़े हिस्से पर चीन के अतिक्रमण पर चुप्पी साधे हुए हैं। चीन द्वारा मनमाने तरीके से अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने के सवाल पर पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को गंभीरता से नहीं ले रही।’’

प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन आघाडी द्वारा कुछ सीट पर उम्मीदवार उतारे जाने के बारे में एक सवाल पर पवार ने कहा, ‘‘हम महा विकास आघाडी (एमवीए) में उन्हें चाहते हैं। क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन से एमवीए की संभावनाओं पर कोई असर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा, ‘‘लोग बीजेपी को हराने में सक्षम उम्मीदवारों को वोट देंगे।’’

इसके अलावा पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला लोकसभा चुनाव में अपने भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होने पर कहा कि मतदान होना अभी बाकी है। पवार ने कहा कि चार जून को चुनाव नतीजे घोषित होने पर आपको परिणाम पता चल जाएगा।

Exit mobile version