ISCPress

उत्तराखंड: ग्लेशियर फटने से सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी: अमित शाह

नई दिल्ली: देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को लोकसभा में कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर के फटने के बाद सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी हैं।

गृह मंत्री लोकसभा में आपदा के विवरण को साझा करते हुए कहा “लगभग 25-35 लोगों को राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) परियोजना की दूसरी सुरंग में फंसने की आशंका है। उन्हें बचाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास जारी है। ”

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार अमित शाह ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना कि एक सुरंग से 12 लोगों को सुरक्षित रूप से बचाया जा चुका है । साथ ही घटना के समय ऋषिगंगा परियोजना के पंद्रह लोगों को भी बचाया गया था।”

उन्होंने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने अपना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जिसके तहत 450 जवान तलाशी और बचाव अभियान चला रहे हैं।

उत्तराखंड :ग्लेशियर टूटने से 100-150 लोगों के बहने की आशंका, अब तक कई शव बरामद

उत्तराखंड हादसे में अब तक 10 की मौत ,150 से अधिक लापता

गृहमंत्री ने कहा, एनडीआरएफ की कुल पांच टीमें मौके पर मौजूद हैं साथ ही सेना की आठ टीमें भी हैं, एक मेडिकल कॉलम और एक एम्बुलेंस भी घटना स्थल पर तैनात की गई है और नौसेना की एक टीम भी राज्य में तैनात की गई है

बचाव अभियान पर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा: वायु सेना के कुल 5 हेलीकॉप्टर भी ऑपरेशन में लगे हुए हैं

बता दें कि उत्तखण्ड के मुख्यमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

Exit mobile version