Site icon ISCPress

उत्तराखंड, 20 साल में 10 मुख्यमंत्री, अब किस के सर सजेगा ताज ?

उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक मुख्यमंत्री के इस्तीफे के साथ थमती नज़र आ रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शाम करीब चार बजकर बीस मिनट पर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मोर्य को इस्तीफा सौंप कर इस उठा पटक को ख़त्म कर दिया ।
2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर बने इस राज्य को 20 साल में 10 मुख्यमंत्री मिल चुके हैं। जिसमे कुछ नाम ऐसे भी हैं जो एक से अधिक बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं। इन में भुवन चंद्र खंडूरी और हरीश रावत का नाम शामिल है।

मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के साथ ही अब इस पद के दावेदारों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सतपाल महाराज और सांसद अनिल बलूनी का नाम इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है। बहरहाल अब देखना ये है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। याद रहे कि कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी एकलौते ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो पूरे कार्यकाल मुख्यमंत्री पद पर रहे। और सफ़लतपूर्वक अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा किया।

Exit mobile version