ISCPress

भारत में कोरोना की भयावह स्थिति को रोकने के लिए लॉकडाउन सटीक उपाय,

भारत में कोरोना की भयावह स्थिति को रोकने के लिए लॉकडाउन सटीक उपाय, US एक्सपर्ट डॉ फ़ाउची ने दी राय, अमेरिका के टॉप एपिडेमियोलॉजिस्ट में से एक डॉ एंथनी फ़ाउची (Dr Anthony S Fauci) ने यह सुझाव दिया है कि भारत में कुछ हफ़्तों के लॉकडाउन (Lockdown) से इस भयावह स्थिति को रोका जा सकता है, डॉ फ़ाउची का यह सुझाव ऐसे समय में आया जब भारत में एक दिन में 4 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, इसके अलावा उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए कुछ अन्य सुझाव भी पेश किए हैं।

कोरोना पर तुरंत लगाम लगाने में मिलेगी मदद
डॉ एंथनी फ़ाउची का कहना है कि जिस तेज़ी से भारत में कोरोना की यह भयावह स्थिति फैल रही है और जिस तरह से इस दूसरे वेरिएंट के रुकने के आसार नहीं दिख रहे हैं, ऐसे मौक़े पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मज़बूत और तुरंत क़दम उठाने की ज़रूरत है, इस परिस्थिति को रोकने के लिए कुछ हफ़्तों का लॉकडाउन एक कारगर और अच्छा विकल्प हो सकता है, ज्ञात हो कि डॉ एंथनी फ़ाउची अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार भी हैं।

दवा, ऑक्सीजन, पीपीई किट की कमी ख़त्म करने की ज़रूरत
डॉ एंथनी फ़ाउची ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि दवा, ऑक्सीजन, पीपीई किट की आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान देने की सख़्त ज़रूरत है, उन्होंने कहा भारत के सामने जिस तरह विशाल संकट है उस हालत में भारत को इस संकट से बाहर निकालने वाले समूहों को साथ लाने की ज़रूरत है, ताकि कोरोना पर रोकथाम के लिए किए जाने वाले काम को सही दिशा मिल सके।

समय से पहले जीत का एलान अपरिपक्वता
उन्होंने बिना किसी देश और सरकार का नाम लिए कहा कि संकट पर क़ाबू किए बिना समय से पहले जीत की घोषणा अपरिपक्वता है, अभी भारत में जितना हो सके देश को अस्थाई तौर पर बंद किया जा सके।

6 महीने का लॉकडाउन ज़रूरी नहीं
डॉ एंथनी फ़ाउची ने चीन का उदाहरण देते हुए कहा: लगभग साल भर पहले चीन में कोरोना संक्रमण का विस्फ़ोट हुआ था, उन्होंने तुरंत अपने देश को पूरी तरह बंद कर दिया था, हालांकि यह ज़रुरी नहीं कि 6 महीने का लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन इस भयावह स्थिति पर नियंत्रण के लिए ज़रूरी है जब तक चैन ब्रेक नहीं हो जाती तब तक के लिए लॉकडाउन लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा लॉकडाउन से संक्रमण की रफ़्तार कम होगी, कोई भी देश को बंद करना नहीं चाहता लेकिन बंद करना समस्या तब बनता है जब लंबे समय के लिए बंद किया जाए, ऐसे में स्थाई तौर पर लॉकडाउन लगाने पर विचार विमर्श करना चाहिए

Exit mobile version