ISCPress

हल्द्वानी में मदरसे पर बुलडोज़र चलने के बाद बवाल

हल्द्वानी में मदरसे पर बुलडोज़र चलने के बाद बवाल

हल्द्वानी में मस्जिद-मदरसे के ध्वस्त होने के बाद बवाल हुआ और इस दौरान आगजनी भी हुई। वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है और इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम की टीम आज जेसीबी लेकर पहुंची इसी दौरान वहां मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों के ऊपर पत्थरबाजी की जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस बीच पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों की गाड़ियों में आग लगा दी. थाना बनभूलपुरा के पास भी पुलिस की गाड़ी में आग लगाई गई। हालात बेकाबू होने से पुलिस को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी की घटना को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की।

अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी टीम मौके पर मौजूद रही।

कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले अराजक तत्वों ने पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर जमकर पथराव किया। इससे कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ बल प्रयोग किया और आंसू गैस छोड़ी।

Exit mobile version