Site icon ISCPress

हापुड़ में ब्रिज पर लटकी यूपी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला

हापुड़ में ब्रिज पर लटकी यूपी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की बस ब्रजघाट गंगा नदी के पुल पर संतुलन बिगड़ने से आधी हवा में लटक गई। हादसे का कारण सड़क पर पड़ा एक पत्थर (ईंट) बताया जा रहा है, जिससे बचने के दौरान बस का बैलेंस गड़बड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक बस में 16 यात्री सवार थे। जैसे ही वाहन ब्रजघाट गंगा पुल के बीच पहुँचा, ड्राइवर ने सामने पड़े पत्थर से बस को बचाने के लिए अचानक मोड़ लिया। तेज़ रफ्तार में बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और आधा हिस्सा हवा में लटक गया। इस दृश्य को देखकर बस में अफरातफरी मच गई, यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई। हालांकि सौभाग्य से बस नीचे नहीं गिरी और एक बड़ा हादसा टल गया।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुँचे। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लोगों ने बस में फँसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। क्रेन की मदद से बस को पुल से हटाया गया। हादसे में बस ड्राइवर घायल हुआ जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए ब्रजघाट पुल पर यातायात रोक दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर लगभग एक घंटे में रास्ता फिर से खोल दिया। यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस में दिल्ली भेजा गया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल पर अक्सर भारी वाहन तेज़ रफ़्तार में गुजरते हैं और रास्ते पर पड़े मलबे या पत्थरों की वजह से इस तरह के हादसे का ख़तरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ब्रजघाट पुल और आसपास के क्षेत्रों की नियमित सफाई और निगरानी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्थर या ईंट सड़क पर कैसे पहुँची। गनीमत यह रही कि वक्त रहते बस रुक गई, वरना यह हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।

Exit mobile version