ISCPress

ब्रिटिश काल के 138 कानूनों को रद्द करेगी यूपी सरकार, मांगे गए सुझाव

ब्रिटिश काल के 138 कानूनों को रद्द करेगी यूपी सरकार, मांगे गए सुझाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार आजादी से पहले ब्रिटिश काल के 138 कानूनों को खत्म करने की तैयारी कर रही है। विधि विभाग ने इस कानून को रद्द करने के लिए राज्य विधि आयोग से सुझाव मांगा है. विभागों से पत्र में कहा गया है कि यदि कानून लागू करना है तो इसके पीछे ठोस कारण होने चाहिए। कानून रद्द करने पर भी सहमति देनी होगी.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 40 से ज्यादा ऐसे विभाग हैं, जिनमें से कई आजादी के पहले से ही चल रहे हैं। इन कानूनों की संख्या 138 है. जो वर्तमान में प्रचलन में नहीं हैं और वर्तमान युग में इनका कोई औचित्य नहीं है। अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इन कानूनों को खत्म करने और संशोधन करने की जरूरत है।

इन कानूनों में भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 शामिल है। यह कानून उन लोगों के लिए बनाया गया था जो ऐसी फर्में चलाते हैं, जिनका स्वामित्व दो या दो से अधिक व्यक्तियों के पास है। या जिस कंपनी को दो या दो से अधिक लोग मिलकर एक साथ चला रहे हैं। योगी सरकार का मानना है कि अब इस कानून का कोई औचित्य नहीं है. विधि आयोग ने विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों से इन कानूनों को रद्द करने का कारण बताने को कहा है.

विधि विभाग के प्रमुख सचिव अतुल श्रीवास्तव के अनुसार, केंद्र सरकार ने पुराने कानूनों को खत्म करने के लिए पत्र लिखा है. इस संबंध में विधि आयोग से राय मांगी गई है, जिसमें ऐसे कानूनों को खत्म करने को कहा गया है जो चलन में नहीं हैं. इसके लिए सभी प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्हें फीडबैक और सहमति देनी है.

गौरतलब है कि अंग्रेजों के समय से ही देश में चल रहे राजद्रोह कानून को खत्म करने की मांग भी बीच-बीच में की जाती रही है. 1870 में लागू हुआ यह कानून भारत के स्वतंत्रता संग्राम को कुचलने के लिए लाया गया था। 153 साल पुराना ये कानून धीरे-धीरे सरकार का हथियार बन गया है.

देश में जो भी सरकार होती उससे अक्सर यह प्रश्न किए जा रहे थे कि ब्रिटिश काल के कानून का आजाद भारत में क्या काम? 2010 से 2020 के बीच करीब 11,000 लोगों के खिलाफ 816 राजद्रोह के मामले दर्ज किए गए. नेताओं और सरकारों की आलोचना के लिए अधिकतम 405 भारतीयों पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।

Exit mobile version