ISCPress

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत का डेटा माँगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत का डेटा माँगा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से डेटा मांगा है. केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को इस बारे में लेटर लिखा है.

बताया जा रहा की कि ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों का डेटा एकत्रित करके 13 अगस्‍त को समाप्‍त हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का कोई भी आंकड़ा राज्यों से न मिलने पर और इस मामले केंद्र के जवाब पर विपक्षी नेता ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया

बता दें कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि राज्य सकरारों पर ज़रूरी था कि वो अपने अपने राज्य में ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौत का डेटा केंद्र को भेजते रहते लेकिन राज्य सरकारों ने ऐसा नहीं किया और आज हमारे पास कोई डेटा नहीं है स्वाथ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी लगातार राज्यों से कहते रहे हैं कि कोरोना से हुई मौतों का रजिस्टर किया जाए, छिपाने का कोई कारण नहीं है. यह राज्यों की जिम्मेदारी है. हम राज्यों की ओर से प्रदान किए गए डेटा को संकलित करते हैं. केंद्र सरकार को यही करना होता है.

ग़ौर तलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण हज़रों लोगों की जाने चली गई हैं जिसके गवाह उस समय के हॉस्पिटल और शमसान और क़बरस्तान हैं

 

Exit mobile version