ISCPress

शिंदे को अपशब्द कहने पर बढ़ सकती हैं उद्धव ठाकरे की मुश्किलें

शिंदे को अपशब्द कहने पर बढ़ सकती हैं उद्धव ठाकरे की मुश्किलें

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपशब्द (नालायक) कहने के मामले में पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर शिंदे गुट के मंत्रियों में काफी नाराजगी देखने को मिली है। कैबिनेट मंत्री शंभु राजे देसाई ने उद्धव पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने पूछा है कि अगर सीएम रहते हुए उद्धव केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करवा सकते हैं तो उद्धव पर कार्रवाई क्यों नहीं हो?

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने आवास मातोश्री पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर खूब बरसे थे। यहां तक की उद्धव ठाकरे ने सीएम शिंदे को नालायक तक कह दिया था। ठाकरे ने कहा था कि जो नेता अपना राज्य छोड़ कर दूसरे राज्य में जाता है वो नालायक है।

ठाकरे ने आगे कहा था कि, महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात की वजह से फसलें बर्बाद हो गई हैं, करीब 100 मवेशियों की मौत हो गई है, लेकिन किसानों को मदद पहुंचाने के बजाय मुख्यमंत्री दूसरे राज्य में घूम रहें है। सीएम खुद का घर छोड़कर अन्य राज्यों में घूम रहे हैं। आज सीएम तेलंगाना में है.. क्या जाकर कहेंगे वहां.. की कैसे गुवाहाटी, सूरत में गए थे।

सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के एक फुल, दो हाफ कहां है। जिनको डेंगू हुआ था वो कहां है, दूसरे उपमुख्यमंत्री पता नहीं किस राज्य में है? किसानों को फसल बीमा मिल नहीं रहा है। कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली वाले कोशिश कर रहे हैं। खुद को किसान का बेटा कहने वाले सीएम कहां है? बीजेपी वाले चुनाव वाले राज्य में रेवडियां बांट रही हैं। वहां 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कर रहें है। महाराष्ट्र में बीजेपी वाले क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं?

दरअसल, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बारिश की वजह से खासकर किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपने आवास मातोश्री पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मीडिया को संबोधित करते हुए उद्धव इतने गरम हो गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे को नालायक तक कह दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही शिंदे सरकार के मंत्रियों की एक बैठक होने वाली है। फिलहाल उद्धव ठाकरे के उस वीडियो को लीगल टीम के पास जांच के लिए भेजा गया है। देसाई ने कहा कि वो इस मामले को लेकर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगे। देसाई ने कहा कि उन्होंने पार्टी के दूसरे नेताओं और मंत्रियों से इस बारे में चर्चा की है और सबके अंदर नाराजगी है।

Exit mobile version