उद्धव ठाकरे के पीएम मोदी से मज़बूत संबंध: राउत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच अभी भी मजबूत संबंध हैं, चाहे सियासत के मैदान में भाजपा और शिवसेना के रास्ते अलग हो हों।
ये बात शिवसेना नेता संजय राउत ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कही बता दें कि अभी कुछ हफ़्ते पहले उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी और महाराष्ट्र के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से बातचीत की थी इस मुलाकाटके बाद के सियासत के गलियारों से आवाज़ें आना शुरू हो गई थी कि लगता है भाजपा दुबारा से शिव सेना के साथ वापस आने को सोच रही है
ग़ौर तलब है इस बार महाराष्ट्र के चुनाव में शिवसीं और भाजपा के रास्ते अलग हो गए है क्योंकि इस बार शिवसेना से शरद पवार की राकांपा और कांग्रेस के साथ मिल सरकार बनाई है अभी कुछ दिन पहले शरद पवार भी कह चुके हैं कि ये महागठबंधन पुरे पांच सरकार का समय पूरा करेगा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से मुलाक़ात लगभग 40 मिनट चली थी जिसमे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के विकास की बात की थी इसलिए इस मुलाक़ात से ये कयास नहीं लगाए जाने चाहिए कि सरकार बनाने के लिए भाजपा शिवसेना के साथ आएगी. क्योंकि सियासत के मैदान में अब हमारे रास्ते भाजपा से अलग हो चुके हैं लेकिन ठाकरे परिवार और नरेंद्र मोदी के बीच अभी भी अच्छे संबंध हैं. राजनीति अलग चीज़ है, लेकिन व्यक्तिगत संबंध मजबूत हैं.’