मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) करते हुए मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के दो भरोसेमंद लोगों तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को जगह दी है. दोनों ने आज मंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर सिंधिया ने दोनों को बधाई दी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लोकप्रिय जननेता तुलसी सिलावट व गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. आप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए अपने नए दायित्वों को सफलता से निभाएं, यही कामना करता हूं.”
लोकप्रिय जननेता श्री तुलसी सिलावट जी व गोविंद सिंह राजपूत जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा दिए गए अपने नए दायित्वों को सफलता से निभाएं, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/T2vmXs0OQg
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 3, 2021
आपको बता दें कि कांग्रेस कि सरकार गिरने के बाद चौहान ने 23 मार्च 2020 को अकेले मुख्यमंत्री की शपथ ली थी और उसके बाद से उनके मंत्रिमंडल का यह तीसरा विस्तार होगा
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई. वह उत्तरप्रदेश की भी राज्यपाल हैं.