ISCPress

ट्रम्प प्रशासन के बिगड़े बोल: रूस से S-400 डिफेंस सिस्टम्स खरीदने पर भारत पर भी लग सकता है प्रतिबंध

CRIMEA, RUSSIA - NOVEMBER 29, 2018: S-400 Triumf surface-to-air missile systems as an anti-aircraft military unit of the Russian Air Force and the Russian Southern Military District enters combat duty near the Crimean town of Dzhankoy twelve miles away from the Ukrainian border. Sergei Malgavko/TASS Ðîññèÿ. Ðåñïóáëèêà Êðûì. Áîåâûå ðàñ÷åòû çåíèòíûõ ðàêåòíûõ êîìïëåêñîâ (ÇÐÊ) Ñ-400 "Òðèóìô" èç ñîñòàâà ñîåäèíåíèÿ ïðîòèâîâîçäóøíîé îáîðîíû àðìèè ÂÂÑ è ÏÂÎ Þæíîãî âîåííîãî îêðóãà, çàñòóïèâøèå íà áîåâîå äåæóðñòâî ïî ïðîòèâîâîçäóøíîé îáîðîíå íåäàëåêî îò Äæàíêîÿ, â 20 êèëîìåòðàõ îò ãðàíèöû ñ Óêðàèíîé. Ñåðãåé Ìàëüãàâêî/ÒÀÑÑ

रूस से खरीदे जाने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स पर अमेरिका नजरें गड़ाए हुए हैं। जो भी रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स खरीदने के लिए क़दम बढ़ाता है अमेरिका उसको धमकाता है इस लिए जैसे ही भारत रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स आगे बढ़ा तो अमेरिका ने भारत से कहा है कि इस बात की संभावना कम है कि उसे रूसी S-400 की खरीद पर छूट दी जाए। ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि इसी सिस्टम्स को खरीदने पर तुर्की की तरह का प्रतिबंध भारत पर भी लग सकता है।

ट्रम्प प्रशासन भारत से 5 मिसाइल प्रणालियों के लिए 5.5 अरब डॉलर की डील छोड़ने और राजनयिक संकट से बचने को कह रहा है। अमेरिका का कहना है कि नई दिल्ली के पास 2017 के अमेरिकी कानून से व्यापक छूट प्राप्त नहीं है जिसका उद्देश्य रूसी सैन्य साजोसामान खरीदने वाले देशों को रोकना था।

भारत का कहना है कि उसे चीन से बन रहे खतरे का सामना करने के लिए लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की जरूरत है।

S-400 सिस्टम्स खरीदने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है, ‘भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। और रूस के साथ भारत की विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी है।’

कुछ दिनों पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत की हमेशा स्वतंत्र विदेश नीति रही है जो इसकी रक्षा खरीद और आपूर्ति पर भी लागू होती है। मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय आई थी जब कुछ दिन पहले अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि रूस से भारत के एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने पर उसे अमेरिका की ओर से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version