ट्रंप ने भारत समेत 96 देशों को टैरिफ़ के लिए 7 अगस्त तक की मोहलत दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बुधवार (30 जुलाई) को 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो कि 1 अगस्त लागू होने वाला था, लेकिन अब भारत को एक हफ्ते का वक्त मिल गया है। भारत के साथ-साथ 96 देशों को राहत मिल गई है। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि नया टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा।
अमेरिका ने फिलहाल भारत पर इसी वजह से टैरिफ लगाया है, जिससे वह दबाव बढ़ा सके। दोनों देशों के बीच अभी ट्रेड डील फाइनल नहीं हुई। अमेरिका और भारत के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की सहायक विदेश मंत्री के पद पर रह चुकीं निशा बिस्वाल ने भी कहा था कि अमेरिका का टैरिफ लगाना सिर्फ रणनीतिक कदम है। वह भारत पर दबाव बनाना चाहता है।
अमेरिका चाहता है कि भारत जल्द से जल्द एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर्स को लेकर समझौता कर ले, लेकिन भारत इस पर तैयार नहीं है। उसका कहना है कि एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर अमेरिका के लिए नहीं खोल सकता है। अमेरिका अपना नॉन-वेज मिल्क भारत भेजना चाहता है। दरअसल अमेरिका में पशुओं को चारे के साथ-साथ सुअर और दूसरे जानवरों की चर्बी भी दी जाती है। भारत इसी वजह से राजी नहीं हो रहा है। भारत चाहता है कि अमेरिका के साथ उसका संतुलित सौदा हो, जो कि यहां के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो।
टैरिफ पर भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन व्यापार जानकार मानते हैं कि यह कदम भारतीय निर्यातकों को प्रभावित कर सकता है। खास तौर पर उद्योग, स्टील, ऑटो कंपोनेंट्स और टेक्सटाइल्स सेक्टर में।फिलहाल यह भी देखाना बाकी है कि भारत इस कदम के जवाब में WTO या अन्य माध्यमों के जरिए कोई जवाबी कार्रवाई करता है या नहीं।

