ISCPress

झारखंड में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने कई यात्रियों को कुचला, प्रियंक ने शोक जताया

झारखंड में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने कई यात्रियों को कुचला, प्रियंक ने शोक जताया 

झारखंड के जामताड़ा में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। ट्रेन के चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। जसडीह से आसनसोल जा रही गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।

इस हादसे में अब तक2 की मौत होने की सूचना है, वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है।

जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुजीबुर रहमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास हुई। रहमान ने कहा, “अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।” रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना रात करीब सात बजे हुई।

पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा, “ईआर (पूर्वी रेलवे) के आसनसोल डिवीजन में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंगा एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने’ के कारण रुक गई। इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग मेमू ट्रेन की चपेट में आए गए, दुर्घटनास्थल जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जामताड़ा, झारखंड से गुज़र रही ट्रेन में आग लगने की वजह से कई यात्री ट्रेन से कूद गए और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। हिलाकर रख देने वाला यह हादसा बहुत ही दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

Exit mobile version