ISCPress

टूलकिट मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को जमानत दी

पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. दिशा रवि पर किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले और कुछ दूसरे आरोपों की वजह से गिरफ्तार किया गया था ।

बता दें कि 23 वर्षीय दिशा रवि को बेंगलुरु से 13 फरवरी को निकिता जैकब और शांतनु के साथ किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए एक टूलकिट मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग ने ट्वीट किया था। दिशा रवि रवि बेंगलुरु में थुनबर्ग के फ्राइडे फॉर फ्यूचर (FFF) संगठन के लिए स्वयंसेवक कार्यकर्ता हैं।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार दिशा रवि पर दिल्ली पुलिस का आरोप है कि दस्तावेज़ के निर्माण और प्रसार में रवि एक महत्वपूर्ण साजिशकर्ता थी और उसने खालिस्तानी ग्रुप के साथ मिल कर भारत में दंगा भड़काने में सहयोग किया था और थनबर्ग के साथ डॉक भी साझा किया था। पुलिस का ये भी दावा है कि रवि ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से टूलकिट को थुनबर्ग भेजा था

बता दें कि सोमवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत समाप्ति हो गई थी जिसके बाद दिशा की पुलिस ने 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को एक और दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेजने का आदेश दिया था.

Exit mobile version