ISCPress

आज से 40 रुपये किलो मिलेगा टमाटर

आज से 40 रुपये किलो मिलेगा टमाटर

महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है और इसके चलते खाने की थाली से टमाटर गायब हो गया है। ऐसे में सरकार लोगों को राहत देने के लिए कई शहरों में सस्ते दाम पर टमाटर बेच रही है। एनसीसीएफ और नेफेड जैसी सरकारी एजेंसियां ​​कई शहरों में खुदरा से काफी कम कीमत पर टमाटर बेच रही हैं। आज यानी रविवार 20 अगस्त को सरकार ने टमाटर के दाम घटाकर 40 रुपये प्रति किलो बेचने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि भारत के कई शहरों में टमाटर की कीमत पिछले दो से तीन महीने के भीतर 200 से 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ की मदद से जुलाई से कई शहरों में सस्ते दाम पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया था। लाइव मिनट की खबर के मुताबिक, अब तक ये दोनों एजेंसियां ​​देशभर में 15 लाख किलो से ज्यादा टमाटर बेच चुकी हैं।

ये एजेंसियां ​​दिल्ली एनसीआर, राजस्थान में जयपुर, उत्तर प्रदेश में कोटा, लखनऊ, बिहार में कानपुर, प्रयागराज, पटना और मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में कम कीमत पर टमाटर बेच रही हैं। सरकार इन टमाटरों को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बाजारों से थोक में खरीद रही है।

इससे पहले 13 अगस्त 2023 को एनसीसीएफ ने कहा था कि उसने दिल्ली में दो दिनों के भीतर 71,500 किलोग्राम से अधिक टमाटर बेचे हैं। इसमें से 12 अगस्त को 35,000 किलो और 13 अगस्त को 36,500 किलो टमाटर बेचे गए। पिछले हफ्ते सरकार ने जनता को 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर उपलब्ध कराया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में टमाटर की कीमत पर सरकार के कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार देश में खाद्य महंगाई पर काबू पाने के लिए नेपाल से बड़ी मात्रा में टमाटर का आयात कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल से टमाटर की खेप वाराणसी, कानपुर और दिल्ली पहुंच गई है।

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों के दौरान टमाटर की कीमत में 1400 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद सबवे, मैकडोनल्ड्स और बर्गर किंग रेस्तरां ने अपने भारतीय आउटलेट्स में टमाटर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Exit mobile version